CM योगी की नसीहत का बना मजाक, BJP मंत्री के समर्थकों ने पुलिस जिप्सी पर किया कब्जा

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कानून की जमकर धज्जिया उड़ाते दिखाई दिए. कैबिनेट मंत्री गोपाल नंदी के इलाहाबाद पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नंदी की सुरक्षा में तैनात पुलिस जिप्सी पर ही कब्जा जमा लिया. बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस की जिप्सी पर चढ़ गए और उसे काफिले में घुमाने लगे.

Advertisement
CM योगी की नसीहत का बना मजाक, BJP मंत्री के समर्थकों ने पुलिस जिप्सी पर किया कब्जा

Admin

  • April 1, 2017 6:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कानून की जमकर धज्जिया उड़ाते दिखाई दिए. कैबिनेट मंत्री गोपाल नंदी के इलाहाबाद पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नंदी की सुरक्षा में तैनात पुलिस जिप्सी पर ही कब्जा जमा लिया. बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस की जिप्सी पर चढ़ गए और उसे काफिले में घुमाने लगे. नंदी का काफिला शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमा.
 
 
पुलिस जिप्सी पर सवार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के ड्राइवर को भी गाड़ी से उतार दिया. एक कार्यकर्ता खुद गाड़ी चलाने लगा. बाकी जिप्सी पर चढ़कर नारेबाजी करते रहे. नंदी के घर पहुंचने के बाद ही पुलिसवालों को उनकी गाड़ी मिली. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक तरफ अपने मंत्रियो और विधायको को अनावश्यक दिखावा और प्रदर्शन से बचने के साथ सादगी को अपनाने की अपील कर रहे है लेकिन योगी के कुछ मंत्रियो को इस अपील का कोई असर नहीं दिख रहा है. 
 
 
दरअसल मामला योगी के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का है जो इलाहाबाद की शहर दक्षिणी सीट से जीतकर योगी सरकार में स्टाम्प , पंजीकरण व् नागरिक उड्डयन मंत्री बनाये गए है. नंदी मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह नगर हेलिकोप्टर से पहुंचे थे.
 
 
मंत्री जी की दिखावे की हसरत यही नहीं रुकी उन्होंने सौ से अधिक लक्जरी गाडियों का काफिला लेकर अपने पूरे विधानसभा में तीन घंटे तक अपना रुतबा दिखाया. मंत्री जी के इस काफिले में पुलिस की गाड़ियों को भी उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कब्जे में लेकर पुलिस के नाम और स्लोगन लिखी जिप्सी में अपनी हुडदंग दिखाई.
 
 
मंत्री जी के स्वागत में तीन सौ से अधिक लाउडस्पीकर शहर के उन मोहल्लो में चीखते रहे जहां इस समय हजारों बोर्ड का इम्तिहान देने वाले छात्र अपनी इम्तिहान की तैयारी कर रहे हैं मंत्री जी से जब इस पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्हें इसे मतदाताओं का उत्साह बताकर बात टाल दी.
 
 
आदित्यनाथ अपने मिजाज की तरह ही अपने मंत्रियो और पार्टी के विधायको को भी सादगी से रहने, विलासिता और दिखावा से दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं. लेकिन उन्हीं की कैबिनेट में स्टाम्प, पंजीकरण व नागरिक उड्डयन मंत्री  बनाए गए नन्द गोपाल गुप्ता जब मंत्री बनने के बाद अपने गृह नगर इलाहाबाद आए तो लक्जरी कार से नहीं बल्कि उड़नखटोले से आए. सूबे के सीएम लाख अपने मंत्रियो को पटरी में लाने के लिए अपील करते रहें, लेकिन कुछ मंत्रियो के कान में जूं तक नहीं रेंगती है. कम से कम मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता का रोड शो तो इसी तरफ इशारा करता है.

Tags

Advertisement