नई दिल्ली- अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने अपनी मुहीम तेज कर दी है. विश्व हिंदू परिषद आने वाले दिनों में राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश में 5000 जगहों पर जन जागरण अभियान की शुरुआत करेगी.
इस जन जागरण में करोड़ों हिंदुओं को राम मंदिर बनाने विश्व हिंदू परिषद लोगों के शपथ दिलाएगा. विश्व हिंदू परिषद अन्तर्राष्ट्रीय सयुंक्त महासचिव सुरेंद्र जैन का कहना है कि अब राम मंदिर निर्माण में अब देरी नहीं होनी चाहिए. अब इंतजार नहीं होगा.
उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम लोगों ने बात-चीत का रास्ता बंद किया. अब जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण शुरू हो जाना चाहिए. अब इससे अच्छा मौका नहीं आएगा. केंद्र और राज्य में अपनी सरकार है अब संसद में कानून पारित हो. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन इंतजार नहीं कर सकते हैं. जो लोग विरोध कर रहे हैं उनको करने दो. सब हिंदू इकट्ठा हो गए हैं. 2019 के पहले राम मंदिर बने इसकी कोशिश होगी. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.