नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की आपसी लड़ाई आज चरम पर पहुंच गई जब पार्टी के दो वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. योगेंद्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई आम पार्टी नहीं है यह हजारों लोगों की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि […]
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की आपसी लड़ाई आज चरम पर पहुंच गई जब पार्टी के दो वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. योगेंद्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई आम पार्टी नहीं है यह हजारों लोगों की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उम्मीदें टूटी हैं. उन्होंने कहा कि हम जो पारदर्शिता का सिद्धांत सारी दुनिया पर लागू करते हैं, उसे अपने ऊपर भी लागू करें. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जितने खाली पद हैं, उन्हें सीक्रेट बैलेट के जरिए भर दिया जाए.’ हम जो पारदर्शिता का सिद्धांत सारी दुनिया पर लागू करते हैं, उसे अपने ऊपर भी लागू करें. यादव ने कहा कि क्या आप सपा और बसपा की तरह एक क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह जाएगी? इस सबके बाद ये तय माना जा रहा है कि पार्टी से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण का जाना तय है.