Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुलायम के बेटे प्रतीक यादव की गौशाला पहुंचे सीएम योगी, अपर्णा भी रहीं मौजूद

मुलायम के बेटे प्रतीक यादव की गौशाला पहुंचे सीएम योगी, अपर्णा भी रहीं मौजूद

लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक की गौशाला में जाएंगे. प्रतीक इस गौशाला को 'कान्हा उपवन' के नाम से चलाते हैं. बताया जा रहा है कि यूपी के सीएम का आज ही कान्हा उपवन जाने का कार्यक्रम है.

Advertisement
  • March 31, 2017 4:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक की गौशाला का मुआयना किया. प्रतीक के साथ उनकी पत्नी अपर्णा भी मौजूद थीं.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रतीक उनकी पत्नी अपर्णा और उनके भाई अमन सिंह बिष्ट (अपर्णा के भाई) ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस में जाकर सीएम योगी से मुलाकात की थी.
 
इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे थे क्योंकि लोकसभा चुनाव में भी अपर्णा पीएम मोदी की तारीफ कर चुकी थीं. हालांकि अपर्णा ने सपा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था और वह रीता बहगुणा जोशी से हार गई थीं.
 
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अपर्णा के मायके का कोई संबंध योगी के परिवार से भी है और अपर्णा योगी की रिश्तेदारी में भी आती हैं. कुल मिलाकर योगी और अपर्णा के परिवार के बीच बार-बार हो रही मुलाकातों से राजनीतिक कयासबाजी का दौर शुरू हो चुका है.
 
कुछ दिन पहले ही मुलायम की पत्नी साधना ने कहा था कि वह अब और अपमान नहीं सहेंगी और चाहती हैं कि उनका बेटा प्रतीक भी राजनीति में आए. वह उस समय इशारों-इशारों में अखिलेश पर भी निशाना साध रही थीं.
 
साधना ने यह भी कहा था कि सपा को नेता जी ने खड़ा किया और उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए. शिवपाल के साथ भी बहुत अन्याय हुआ है.

Tags

Advertisement