मुंबई: अभी अप्रैल का महीना शुरू भी नहीं हुआ और गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में पारा अभी से रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. यहां के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. राज्य में अब तक लू लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है. गर्मी से उत्तर और मध्य महाराष्ट्र के जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार न सज्ञान लेते हुए पीने के लिए ज्यादा पानी की सप्लाई करने का आदेश दिया है.
देश के कई हिस्सों में मार्च खत्म होने से पहले ही भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के भीड़ा गांव में अचानक तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की खबर ने मौसम विभाग को हैरान कर दिया है. विभाग ने मौके पर टीम भेजकर इसकी जांच कराने की बात कही है.
गर्मी से बचने के उपाय –
- हल्के और सूती कपड़े पहनें
- ज्यादा से ज्यादा पानी पीने पर दें जोर
- बाहर जाते समय चश्में, टोपी या छतरी और चप्पल का उपयोग करें
- पहले आधे दिन में ही बाहर या मजदूरी के कामों का निपटारा करें
- लस्सी, नींबू पानी, छाछ और बाहर जाते समय पानी लेकर जाएं
- छोटे बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क किए गए वाहनों पर छोड़े नहीं
- 12 बजे से 3.30 तक बाहर जाने से बचें
- घर में खिड़की या दरवाजे खोल कर खाना बनाएं
वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में पारा मार्च महीने में 38 डिग्री पार कर गया है. कई जगहों पर तो ये 40 और 45 के बीच रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आसमान साफ होने से भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में आज की सुबह बीते पांच सालों में सबसे गर्म रही, आज सुबह का तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम में बीते पांच वर्षों में सर्वाधिक है. सुबह 8.30 बजे आद्रर्ता का स्तर 58 फीसदी दर्ज किया गया.