अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी गुजरात चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. आज काफी लंबे समय के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात विधानसभा में हिस्सा लेने पहुंचे.
अमित शाह पार्टी अध्यक्ष होने के साथ-साथ नारायणपूरा इलाके से निर्वाचित विधायक भी हैं. शाह जब विधानसभा पहुंचे तो उनका वहां जोरदार स्वागत हुआ.
विधानसभा के प्रवेश द्वार पर ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने शाह के स्वागत में नारेबाजी की और फूल भी बरसाए, उसके बाद शाह ने विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया और कभी बीजेपी की वरिष्ठ नेता रहे शंकर वाघेला से औपचारिक मुलाकात की.
शंकर वाघेला कभी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे, लेकिन अब काफी सालों से कांग्रेस में हैं. शाह और वाघेला की मुलाकात के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों की तरफ फोकस कर रहे हैं. उन्होंने 24 मार्च को गुजरात के सभी बीजेपी सांसदों को नाश्ते पर बुलाया और कई सारी हिदायतें भी दीं.