अमित शाह ने की शंकर सिंह वाघेला से मुलाकात, निकाले जा रहे हैं कई राजनीतिक मायने
अमित शाह ने की शंकर सिंह वाघेला से मुलाकात, निकाले जा रहे हैं कई राजनीतिक मायने
गांधीनगर. कभी बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे और अब काफी सालों से कांग्रेस में शामिल शंकर सिंह बाघेला से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की है. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद थे.
March 30, 2017 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गांधीनगर. कभी बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे और अब काफी सालों से कांग्रेस में शामिल शंकर सिंह बाघेला से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की है. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद थे.
विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है. कांग्रेस इस बार जोर-शोर से तैयारी भी कर रही है. उसके कई नेता सीएम पद की रेस शामिल हैं.
इस रेस में शंकर सिंह वाघेला का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली जाकर कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात भी है इसके बाद से उनके नाम पर अटकलें और तेज हो गई हैं. हालांकि उन्होंने सफाई भी दी है कि वह सीएम की रेस में शामिल नहीं है.
लेकिन अमित शाह के साथ हुई इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. राज्य में बीजेपी पिछले 15 सीलों से सत्ता में हैं और उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में जिस तरह से प्रचंड बहुमत मिला है उससे कांग्रेस को यहां भी थोड़ा झटका लगा है.
पाटीदार आंदोलन के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस को थोड़ा इससे फायदा होगा लेकिन निकाय चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया. फिलहाल अब राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर गोटियां बिछना शुरू हो गई हैं.
अमित शाह और पुराने भाजपाई शंकर सिंह वाघेला के बीच ये मुलाकात कोई गुल खिलाएगी यह देखने वाली बात होगी या फिर यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.