Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दोस्त नहीं हो सकते’ वाले बयान पर बोले कोहली- गलत मतलब निकाला गया

‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दोस्त नहीं हो सकते’ वाले बयान पर बोले कोहली- गलत मतलब निकाला गया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने बयान 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दोस्त नहीं हो सकते हैं' पर सफाई दी है. कोहली ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है, उन्होंने यह बात ऑस्ट्रेलिया के कुछ क्रिकेटर्स के लिए कही थी, पूरी टीम के लिए नहीं.

Advertisement
  • March 30, 2017 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने बयान ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दोस्त नहीं हो सकते हैं’ पर सफाई दी है. कोहली ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है, उन्होंने यह बात ऑस्ट्रेलिया के कुछ क्रिकेटर्स के लिए कही थी, पूरी टीम के लिए नहीं.
 
ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के बाद कोहली ने दोस्त से संबंधी बयान दिया था, जिसके बाद डीन जोंस और मार्क टेलर समेत ऑस्‍ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ि‍यों ने उनकी आलोचना की थी. 
 
धर्मशाला में हुए मैच के बाद कोहली ने जो बात कही थी उस पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैच के बाद मैंने जो जवाब दिया था उसे गलत तरीके से लिया गया, मैंने दोस्त नहीं हो सकने वाली जो बात कही थी वह पूरी टीम के लिए नहीं बल्कि कुछ खिलाड़ियों के लिए कही थी. ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ मेरे संबंध अभी भी अच्छे ही हैं, जिनके साथ मैं आरसीबी के लिए खेलता हूं उनके साथ दोस्ती में कुछ नहीं बदला है.’
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान कई विवाद सामने आए थे, मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह कई विवाद हुए थे. डीआरएस विवाद के बाद कोहली ने स्टीव स्मिथ को जहां बेईमान कह दिया था तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कोहली के बारे में जमकर बातें हुई थीं.
 
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने कोहली के धर्मशाला मैच न खेलने पर यह कह दिया था कि वह खुज तो आईपीएल के लिए बचाकर रखना चाहते हैं, हालांकि इस कमेंट के लिए उन्होंने अब माफी मांग ली है.
 
बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता है. टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के रांची में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, उन्हें कंथे में चोट लगी थी, जिसकी वजह से धर्मशाला में हुए चौथे टेस्ट में उन्होंने नहीं खेला था.

Tags

Advertisement