खुरासान मॉड्यूल को कारतूस सप्लाई करने वाले शख्स को यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन धमाके और लखनऊ में खुरासान मॉड्यूल के आतंकियों के एनकाउंटर और गिरफ्तारी के मामले में अब यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यूपी एटीएस ने कानपुर पुलिस की मदद से संदिग्ध आतंकियों को बड़ी मात्रा में कारतूस सप्लाई करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
खुरासान मॉड्यूल को कारतूस सप्लाई करने वाले शख्स को यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

Admin

  • March 30, 2017 5:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन धमाके और लखनऊ में खुरासान मॉड्यूल के आतंकियों के एनकाउंटर और गिरफ्तारी के मामले में अब यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यूपी एटीएस ने कानपुर पुलिस की मदद से संदिग्ध आतंकियों को बड़ी मात्रा में कारतूस सप्लाई करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
 
राघवेंद्र सिंह चौहान नाम के इस व्यक्ति को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है, इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह व्यक्ति कोई संदिग्ध नहीं बल्कि गन हाउस का मालिक है. वह कानपुर के काकादेव में गन हाउस चलाता है. 
 
राघवेंद्र को बुधवार के दिन एटीएस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में सामने आया कि उसने 7 हजार से ज्यादा कारतूस शहर के अलग-अलग गन हाउसों से खरीदकर संदिग्ध आतंकियों को मोटी रकम लेकर सप्लाई किए हैं. गन हाउस के मालिक से अभी केवल एटीएस ने पूछताछ की है, एनआईए भी पूछताछ कर सकता है.
 
 
मार्च के पहले हफ्ते में मध्यप्रदेश में हुए रेल धमाके से जुड़े तथाकथित आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल के आतंकी सैफुल्ला के एनकाउंटर के बाद लखनऊ के मकान में एटीएस को करीब 700 कारतूस और खोखे मिले थे. इतनी बड़ी मात्रा में कारतूस का मिलना चिंता का विषय था, जिसके बाद पुलिस ने कारतूस सप्लायर को खोजना शुरू कर दिया और राघवेंद्र तक पहुंच गए.
 

Tags

Advertisement