UP में नकल करते पकड़े गए 1419 छात्र, स्टूडेंट्स समेत परीक्षा मैनेजर और निरीक्षक पर FIR

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नकल पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है. योगी सरकार ने यूपी में 1419 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा है, साथ ही 359 छात्रों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

Advertisement
UP में नकल करते पकड़े गए 1419 छात्र, स्टूडेंट्स समेत परीक्षा मैनेजर और निरीक्षक पर FIR

Admin

  • March 30, 2017 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नकल पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है. योगी सरकार ने यूपी में 1419 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा है, साथ ही 359 छात्रों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
 
परीक्षा मैनेजर और निरीक्षक पर भी FIR
नकल के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 111 परीक्षा मैनेजर समेत 178 परीक्षा निरीक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके अलावा यूपी बोर्ड के 54 केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई है और 57 केंद्रों पर अब कभी भी परीक्षा न लेने का निर्णय लिया गया है. यूपी सरकार ने नकल के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए 7 जिलों के अधिराकियों को नोटिस भेजा है.
 
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में होने वाली नकल को रोकने के लिए योगी सरकार ने कुछ दिन पहले हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे, जिसके बाद ही नकल के इतने मामले सामने आए. योगी सरकार ने 9454457241 और 0522-2236760 हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे. इन नंबरों के माध्यम से कोई भी व्यक्ति फोन करके या व्हाट्सएप करके नकल की जानकारी दे सकता था.
 
दिनेश शर्मा ने प्रदेश में धड़ल्ले से हो रही नकल को रोकने के लिए सभी एसएसपी और डीएम को नकल कराने वाले स्कूल और कॉलेज के खिलाफ शिक्षा अधिनियम, नकल विरोधी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

Tags

Advertisement