Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh & Ajay Devgn in Simmba: सिंबा के इस गाने में धमाल मचाएंगे रणवीर सिंह और अजय देवगन, ये सितारे भी होंगे साथ

Ranveer Singh & Ajay Devgn in Simmba: सिंबा के इस गाने में धमाल मचाएंगे रणवीर सिंह और अजय देवगन, ये सितारे भी होंगे साथ

Ranveer Singh & Ajay Devgn in Simmba: निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं. इस फिल्म में सिंघम उर्फ अजय देवगन रणवीर सिंह के साथ एक खास गाने में दिखेंगे. इस गाने की शूटिंग के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement
ranveer-ajay
  • December 5, 2018 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका में सारा अली खान भी हैं. फिल्म का ट्रेलर बेहद दमदार है. ट्रेलर में रणवीर का किरदार संग्राम भालेराव मजाक, एक्शन और सारा अली खान के साथ रोमांस करता दिखेगा. लेकिन ट्रेलर में दर्शकों को कुछ सेकेंड के लिए दिखे सिंघम अजय देवगन बहुत पसंद आए. रोहित शेट्टी निर्देशित अजय देवगन की फिल्म सिंघम के दोनों ही भाग सुपरहिट रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्म सिंबा के लिए भी अजय देवगन और रणवीर सिंह के साथ एक गाना शूट कर रहे हैं. इस गाने के लिए 50 महिला डांसर, 60 पुरुष डांसर और 50 विदेशियों को बुलाया जा रहा है. अजय और रणवीर के साथ इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करेंगे. दर्शक इसके लिए बेहद उत्सुक हैं. ये गाना फिल्म के अंत में दिखाया जाएगा. अजय का फिल्म में थोड़ी देर का किरदार ही लोगों को इस गाने का अंत तक इंतजार करवाएगा.

अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल की कास्ट भी दिखेगी. इसमें अरशद वारसी, कुनाल खेमू और श्रेयस तलपडे भी दिखेंगे. इन सभी ने सिंबा की कास्ट के साथ गाने की शूटिंग कर ली है. सिंबा बड़े पर्दे पर 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. ये रणवीर सिंह की दीपिका पादुकोण से शादी के बाद पहली फिल्म होगी. वहीं सारा अली खान की ये दूसरी फिल्म है. सारा अली खान की सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू फिल्म केदारनाथ इस शुक्रवार 7 दिसंबर को रिलीज होगी. 

Ashutosh Rana Simmba Trailer Launch: रोहित शेट्टी की फिल्म के लिए 4 साल से मशक्कत कर रहे थे सिंबा एक्टर आशुतोष राणा

Ranveer singh Simmba Trailer Launch: दीपिका पादुकोण से शादी के बाद बोले सिंबा एक्टर रणवीर सिंह, बेस्ट बॉयफ्रेंड था अब बनूंगा मिलेनियम हस्बैंड

Tags

Advertisement