बढ़ती गर्मी को देखते हुए BMC ने दी सलाह- बाहर जाते समय चश्मा और टोपी जरूर पहनें

देश में मार्च का महीना खत्म होने के साथ ही गर्मी का कहर बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली से लेकर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं.

Advertisement
बढ़ती गर्मी को देखते हुए BMC ने दी सलाह- बाहर जाते समय चश्मा और टोपी जरूर पहनें

Admin

  • March 29, 2017 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : देश में मार्च का महीना खत्म होने के साथ ही गर्मी का कहर बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली से लेकर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं.
 
लगातार बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए बीएमसी ने राज्य के लोगों को गाइड लाइन जारी की है. बीएमसी ने अपनी गाइड लाइन में लोगों को दिन के समय बाहर जाते हुए चश्में और टोपी का उपयोग करने की सलाह दी है.
 
बीएमसी ने अपनी गाइड लाइन में कहा-
– हल्के और सूती कपड़े पहनें 
– ज्यादा से ज्यादा पानी पीने पर दें जोर 
– बाहर जाते समय चश्में, टोपी या छतरी और चप्पल का उपयोग करें
– पहले आधे दिन में ही बाहर या मजदूरी के कामों का निपटारा करें
– लस्सी, नींबू पानी, छाछ और बाहर जाते समय पानी लेकर जाएं
– छोटे बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क किए गए वाहनों पर छोड़े नहीं
– 12 बजे से 3.30 तक बाहर जाने से बचें 
– घर में खिड़की या दरवाजे खोल कर खाना बनाएं
 
 
बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे देश में औसत से अधिक तापमान रहने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक मार्च से लेकर जून महीने के बीच देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी और लू के थपेड़े भी लोगों को झेलने पड़ेंगे. बढ़ती गर्मी को देखते हुए गुजरात के अहमदाबाद में अभी से ही येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Tags

Advertisement