‘बेगम जान’ के गाने से अनु मलिक की धमाकेदार वापसी, पांच दिन में चालीस लाख हिट

कई सालों से अनु मलिक गिनती की फिल्मों में म्यूजिक दे रहे थे, ज्यादा से ज्यादा समय अपने सिंगिंग बेस्ड टीवी शोज को दे रहे थे. वैलकम बैक और दम लगा के हईशा के बाद तो पिछले साल भी उनकी कोई मूवी नहीं आई.

Advertisement
‘बेगम जान’ के गाने से अनु मलिक की धमाकेदार वापसी, पांच दिन में चालीस लाख हिट

Admin

  • March 29, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कई सालों से अनु मलिक गिनती की फिल्मों में म्यूजिक दे रहे थे, ज्यादा से ज्यादा समय अपने सिंगिंग बेस्ड टीवी शोज को दे रहे थे. वैलकम बैक और दम लगा के हईशा के बाद तो पिछले साल भी उनकी कोई मूवी नहीं आई.
 
इस साल विद्या बालान की आने वाली मूवी ‘बेगम जान’ का गाना पांच दिन पहले रिलीज किया गया और सोशल मीडिया में उस गाने ने धमाल मचा दिया है. आज रात तक वो गाना यूट्यूब पर चालीस लाख लोग देख लेंगे.
 
इस गाने के बोल हैं प्रेम में तोहरे ऐसी पड़ी मैं, पुराना जमाना नया हो गया. इस गाने को आशा भोंसले ने अपनी आवाज दी है और विद्या बालान पर फिल्माया गया है. बेगम जान भारत-पाक के बंटवारे के समय की कहानी है, जब बेगम जान की हवेली ठीक बॉर्डर पर आ जाती है, यानी आधी पाकिस्तान में और आधी हिंदुस्तान में.
 
आज इस गाने की मेकिंग रिलीज की गई, जिसमें मूवी के डायरेक्टर ने अनु मलिक के बारे में एक बहुत ही चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है, मूवी के डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी के मुताबिक, ‘’गाने को कम्पोज किया जाना था और अनु मलिक इन्फेक्शन के चलते आईसीयू में थे, उन्होंने किसी भी तरह वहीं अपना हारमोनियम मंगाया और जब आशा भोंसले उनसे मिलने पहुंची तो वहीं अपना गाना गाकर सुनाया’’. ये घटना अनु मलिक की म्यूजिक को लेकर दीवानगी का आलम बताती है.
 
अनु मलिक इस मूवी के अलावा इस साल एक और बड़े बजट की मूवी से जुड़े हैं और वो मूवी है मधुर भंडाकरकर की ‘इंदु सरकार’, जो इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की भूमिका को लेकर बनी है. बेगम जान जहां 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है, वहीं इंदु सरकार की मूवी की रिलीड डेट अभी नहीं आई है. आप सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे बेगम जाने के इस गाने की मेकिंग यहां देख सकते हैं.
 

Tags

Advertisement