लखनऊ : उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित योगी आदित्यानाथ सरकार जल्द ही किसानों को कर्ज माफी का तोहफा दे सकती है. ऐसे संकेत दिए हैं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने. एक निजी चैनल से बातचीत में मौर्या ने कहा कि यूपी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर फैसला हो सकता है. मौर्या ने कहा कि प्रदेप सरकार अपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि चुनाव घोषणापत्र के प्रमुख वादे के मुताबिक किसानों की कर्ज माफी के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर सरकार विचार कर रही है. इसके लिए वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल राज्य के सभी लघु एवं सीमान्त कृषकों के बैंकों के माध्यम से लिए गए कर्ज की माफी के लिए सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकरियों के साथ बैठकें कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि किसानों की कर्जमाफी के लिए करीब 63,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. प्रदेश में 2.15 करोड़ ऐसे किसान हैं, जिनका कर्जमाफ करना है. इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था कैसे जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है.
इस दौरान विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मौर्य ने कहा कि विपक्ष को अभी थोड़ा सब्र रखना चाहिए. कोई भी नई सरकार बनती है को विपक्ष को कम से कम नई सरकार को छह महीने का वक्त देना चाहिए. उन्होंने कहा कि छह महीने के अंदर उत्तर प्रदेश में बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा.