Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एशेज सीरीज: रूट के शानदार शतक से इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

एशेज सीरीज: रूट के शानदार शतक से इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

कार्डिफ. मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज की जंग में इंग्‍लैंड ने जो रूट के शानदार शतक की बदौलत ठोस शुरुआत की है. इंग्लैंड की शुरुआती बल्‍लेबाजी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन जो रूट (134) और गैरी बैलेंस (61) ने अच्‍छी साझेदारी निभाते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 77 ओवरों में टीम ने छह विकेट खोकर 304 रन बना लिए है.

Advertisement
  • July 8, 2015 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कार्डिफ. मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज की जंग में इंग्‍लैंड ने जो रूट के शानदार शतक की बदौलत ठोस शुरुआत की है. इंग्लैंड की शुरुआती बल्‍लेबाजी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन जो रूट (134) और गैरी बैलेंस (61) ने अच्‍छी साझेदारी निभाते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 77 ओवरों में टीम ने छह विकेट खोकर 304 रन बना लिए है.

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 7 रन के कुल योग पर ही उसका पहला विकेट गिर गया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने दो जबकि स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए. ऑफ स्पिनर लियोन ने एक विकेट मिला.

Tags

Advertisement