Bulandshahar Mob Violence Bajrang Dal Yogesh Raj: यूपी के बुलंदशहर में हिंसा में तब्दील हुए गोकशी के विरोध प्रदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. इस मामले में मुख्य आरोपी योगेश राज नामक शख्स को बताया जा रहा है जो बजरंग दल में बतौर जिला संयोजक नियुक्त है. फिलहाल अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना थाना इलाके में गोकशी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन ने हिसंक रूप ले लिया जिसमें गोली लगने से पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई. पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. यूपी पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को माना जा रहा है. हालांकि आरोपी योगेश राज अभी पुलिस की गिरफ्तारी से दूर है.
कौन है मुख्य आरोपी योगेश राज
मुख्य आरोपी बताए जा रहे योगेश राज स्याना के नया बांस गांव का रहने वाला है. साल 2016 में बजरंग दल में शामिल हुआ. इससे पहले योगेश एक प्राइवेट नौकरी करता था. कुछ समय बाद उसे जिला संयोजक की जिम्मेदारी मिली तो नौकरी छोड़ कर संगठन में मेहनत करने लगा. पुलिस एफआईआर के अनुसार, लोग पहले शांत हो गए लेकिन आरोपी योगेश ने हिंसा को भड़काया.
संगठन रैली में आरोपी योगेश राज (क्रेडिट-फेसबुक)
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
मौके पर मौजूद एसएचओ सुबोध कुमार सिंह ने योगेश को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माना. पुलिस ने योगेश राज पर भीड़ को भड़काने और उनकी अगुवाई करने का आरोप लगाया है. योगेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 333, 353, 427, 436, 394 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
क्या हुआ था बुलंदशहर
3 दिसंबर सोमवार को बुलंदशहर के स्याना में कुछ लोग गोकशी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की लोग भड़क गए जो कुछ देर में हिंसा का रूप ले गया. इस दौरान सिर में गोली लगने से घटनास्थल पर मौजूद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुमित नामक युवक की जान चली गई. पुलिस अब तक 27 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है.