Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नवरात्र के मौके पर आज सरकारी बंगले में प्रवेश कर सकते हैं सीएम योगी

नवरात्र के मौके पर आज सरकारी बंगले में प्रवेश कर सकते हैं सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पांच कालिदास मार्ग पर स्थित सीएम आवास में प्रवेश कर सकते हैं. नवरात्र का मौका होने की वजह से योगी आज के दिन सरकारी आवास में प्रवेश करेंगे. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
  • March 29, 2017 4:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पांच कालिदास मार्ग पर स्थित सीएम आवास में प्रवेश कर सकते हैं. नवरात्र का मौका होने की वजह से योगी आज के दिन सरकारी आवास में प्रवेश करेंगे. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन योगी के पुरोहितों का कहना है कि वह बुधवार के दिन शुभ मुहूर्त में सरकारी आवास में प्रवेश करेंगे.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह सीएम आवास में नवरात्र के मौके पर कलश की स्थापना की जाएगी, कलश की पूजा करीब डेढ़ घंटे तक चलेगी उसके बाद फलाहार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीएम योगी 150 विधायकों के साथ मौजूद रहेंगे.
 
आज के प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए सरकारी बंगले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बंगले के चारों ओर बैरियर्स लगा दिए गए हैं, वहीं आम लोगों के आने-जाने पर आज रोक लगा दी गई है.
 
 
सीएम योगी आदित्यनाथ की नेमप्लेट को मंगलवार को फिर से बदल दिया गया है. आवास के गेट पर आदित्यनाथ योगी के नाम की प्लेट हटाकर योगी आदित्यनाथ लिखा गया है. दरअसल योगी ने जिस नाम से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी उसी के आधार पर नेम प्लेट तैयार की गई थी.
 
बता दें कि 19 मार्च को शपथ ग्रहण करने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रह रहे हैं, उन्होंने अभी तक आवास में प्रवेश नहीं किया है. हालांकि योगी ने सीएम आवास का रुद्राभिषेक करवाकर शुद्धिकरण करवा दिया है.

Tags

Advertisement