नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन कल अमेरिका के न्यू यॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसे लॉन्च किया जाएगा. जैसे की हम सभी जानते हैं की यह स्मार्टफोन कंपनी का फ्लैगशिप फोन है तो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भी टॉप के ही होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही मॉडल्स मेंन डुअल ऐज कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी के साथ 4K डिस्प्ले हो सकती है. जहां तक बात की जाए इसके प्रोसेसर की तो इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और 8GB रैम हो सकती है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. इस फोन की टक्कर आईफोन 8 से होगी तो इसलिए ऐसा माना जा रहा है की इसकी कीमत आईफोन 8 से कम होगी. भारत में इसकी कीमत 65 हजार से 73 हजार के बीच हो सकती है.