मुंबई: पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना द्वारा बनाए गए जिन्ना हाउस पर गुढ़ी पड़वा का पूजा की गई. कुछ लोंगों गेट पर गुढ़ी बांध के पूजा किया.
मुहम्मद अली जिन्ना द्वारा बनाया गया ये जिन्ना हाउस मुंबई के मलबार हिल में मौजूद है, जो कि ढाई एकड़ में फैला में हुआ है. इस बंगले को काफी दिनों से गिराने की मांग हो रही है. बीजेपी के स्थानीय विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा काफी दिनों से इस बंगले को गिराने की मांग करते आ रहे हैं. इतना ही नहीं लोढ़ा कुछ ही दिनों पहले महाराष्ट्र के विधानसभा में जिन्ना हाउस को गिराने की मांग किया था. उन्होंने जिन्ना हाउस की जगह पर कोई सांस्कतिक चीज बनाने की मांग की थी.
वहीं आज गुढ़ी पड़वा के मौके पर कुछ लोगो ने जिन्ना हाउस के गेट पर गुढ़ी बांधकर पूजा की. वहीं इस पर लोढ़ा का कहना है कि जिसने भी ये पूजा की बहुत ही अच्छा किया. उन्होंने आगे कहा कि दुश्मनो की निशानी नही रहनी चाहिए. इस बंगले में देश का बंटवारा का षडयंत्र रचा गया था और जिन्ना हाउस विभाजन का प्रतीक है.
बता दें कि जिन्ना हाउस ढाई एकड़ ज़मीन पर बना हुआ है, जिसकी किम्मत लगभग 2000 करोड़ रुपये आक्का जा रहा है. जिन्ना ने इसे 1936 में 2 लाख रुपए खर्च करके बनवाया था. इसी घर में जिन्ना की नेहरु और गांधी के साथ ऐतिहासिक मुलाकात भी हुई थी. इसके अलावा अखरोट की लकड़ी की पैनलिंग के साथ इटैलियन संगमरमर के इस्तेमाल से बने शानदार खूबसूरत खंभों वाला जिन्ना हाउस कई दशक तक ब्रिटेन के डिप्टी हाईकमिश्नर का आवास भी रहा, लेकिन साल 1982 में खाली होने के बाद से इस्तेमाल में लगभग नहीं है.