लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सीएम के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग बंगले के अंदर कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं. अखिलेश यादव के समय पर जो सुविधाएं थीं, उनकी जगह पर अब योगी के हिसाब से बदलाव हो रहे हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले तो सरकारी आवास का रुद्रभिषेक करवाकर शुद्धिकरण करवाया, पूजा-अर्चना करवाई थी, लेकिन अभी भी उन्होंने अपने आवास में प्रवेश नहीं किया है. राम नवमीं के दिन योगी गृह प्रवेश करेंगे, लेकिन उससे पहले घर में कई जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं.
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के समय पर थी ये सुविधायें-
-पांच कालिदास मार्ग बंगले में 3 किचन हैं, जहां कॉन्टिनेंटल से लेकर इटैलियन, मैक्सिकन, चायनीज व्यंजन बनते थे, खानसामे भी एक खास कपड़े पहनकर काम करते थे और वे सभी वेल क्वालिफाइड थे. खाना सर्व करने के लिए वेटर भी पूरी यूनिफॉर्म में रहते थे. खाना सबसे महंगे इटैलियन क्रॉकरी में सर्व किया जाता था, इसके अलावा किचन में हाथी के दांत की भी क्रॉकरी थी.
बंगले में सेंट्रल AC था, गेस्ट रूम में महंगे फर्नीचर और बेडरूम्स में आलीशान बेड और सोफा मौजूद हैं. बेडरूम्स, विसिटिंग रूम, ड्राइंग रूम में एलईडी टीवी जिसपर तमाम न्यूज़ चैनल हमेशा चलते रहते थे. सुरक्षा की दृष्टि से चारो तरफ सीसीटीवी लगे हुए थे. आवास के अन्दर ही सीएम का ऑफिस है जहां से अखिलेश अपना ज्यादातर काम निपटाते थे.
योगी के आने के बाद हो रहे हैं ये पांच बड़े बदलाव-
सीएम योगी के आने के बाद सबसे पहले तो बंगले का शुद्धिकरण करवाया गया. योगी ने साफ़ कहा है कि उनके शयनकक्ष में AC नहीं होना चाहिए बेडरूम में सिर्फ एक तखत होगी.
गोरखनाथ मंदिर का भंडारी बनाएगा सीएम का खाना
महंत योगी के रसोईघर में प्रोफेसनल शेफ की जगह अब गोरखनाथ मंदिर से एक भंडारी आएगा. शेफ के कपड़ों में खाना बनाने वालों की जगह धोती और बनियान में भंडारी भोजन तैयार करेगा.
डाइनिंग टेबल की जगह जमीन पर बैठकर खाना खाएंगे
खाना खाने के लिए डाइनिंग टेबल की जगह अब जमीन पर ही परोसा जाएगा. इटैलियन क्रॉकरी की जगह पीतल, ताम्बे, फूल और कांसे के वर्तन का प्रयोग होगा.
पीतल-तांबे के बर्तनों में परोसा जाएगा खाना
योगी के लिए अलग से ताम्बे का ग्लास और लोटा होगा जिसमें वे पानी पिएंगे. योगी ने चमड़े के सभी सामान बहार करवा दिए हैं. उनकी जगह कपड़ों के सोफे होंगे.
सीएम आवास में गौशाला
सरकारी आवास के अन्दर एक गौशाला भी होगी जहां सीएम गो सेवा करेंगे. योगी मुख्यमंत्री बनने से पहले कभी टीवी या रेडियो नहीं देखते सुनते थे, कहा जा रहा है यहां भी ऐसा ही होगा.