Priyanka Chopra Nick Jonas Doll: हर कोई जानता है कि कुछ समय से बाजार और इंटरनेट पर तैमूर अली खान की तरह दिखने वाली डॉल छाई हुई है. अब इंटरनेट पर नवविवाहित प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की डॉल भी सोशल मीडिया पर छा गई है. दोनों की शादी होते ही इंटरनेट पर इनकी फोटो, वीडियो और अब इनकी डॉल बेहद पसंद की जा रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जोधपुर के उम्मैद भवन में ईसाई और हिंदू दोनों ही धर्म के अनुसार शादी की. 29 नवंबर को शुरू हुई शादी की रस्में 2 दिसंबर को खत्म हुई. 4 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन है. प्रियंका और निक दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेहंदी और संगीत की रस्मों की फोटो शेयर की. इंटरनेट पर प्रियंका और निक की शादी छाई हुई है. सभी को शादी की फोटो का बेसब्री से इंतजार है.
इस इंतजार के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो आई है जो प्रियंका और निक की डॉल की है. इंटरनेट पर पहले से ही तैमूर अली खान की डॉल की फोटो सभी को बेहद पसंद आ रही थी. अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की डॉल की फोटो भी सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है. इसमें प्रियंका की डॉल ने लाल साड़ी और निक की डॉल ने नीला सूट पहना है. ये डॉल प्रियंका और निक की अंबानी की पार्टी के दौरान आई फोटो पर आधारित है.
https://www.instagram.com/p/Bq68RwLHSwy/
ये किसी फैन की तरफ से नवविवाहित जोड़े को दिया गया तोहफा लग रहा है. इस डॉल के नीचे प्रियंका-निक का नाम और साथ ही शायद डॉल बनाने वाले का नाम लिखा है. निक और प्रियंका दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी देने के लिए पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि दिल्ली रिसेप्शन के बाद दोनों मुंबई में भी एक रिसेप्शन देंगे. प्रियंका और निक ने इसी साल डेट करना शुरू किया था. दोनों सबसे पहले मेट गाला 2017 में मिले थे.