आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सेना पर फेंके गए पत्थर, दो प्रदर्शनकारियों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो व्यक्तियों की मौत हो गई तो वहीं 17 के घायल होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक 2 आतंकियों के अभी भी छिपे होने की खबर है.

Advertisement
आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सेना पर फेंके गए पत्थर, दो प्रदर्शनकारियों की मौत

Admin

  • March 28, 2017 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बडगाम : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो व्यक्तियों की मौत हो गई तो वहीं 17 के घायल होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक 2 आतंकियों के अभी भी छिपे होने की खबर है.
 
आधिकारिक सूत्रों की ओर से मिली जानकारी की माने तो आज सुबह बडगाम जिले के चादूरा के दरबग गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था.
 
जिस वक्त सुरक्षाबल दरबग गांव में घेरा बंदी करके सर्च ऑपरेशन कर रहे थे उसी वक्त वहां पर प्रदर्शनकारी पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. वहीं दूसरी ओर से आतंकियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
 
सुरक्षाबलों की ओर से की गई कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों में शामिल दो व्यक्ति को गोली लग गई, जिससे उसनी मौत हो गई. एक प्रदर्शनकारी को गर्दन में गोली लगी थी, उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
 
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने पैलेट गन और आंसू गैस भी छोड़े, इस कार्रवाई में 4 प्रदर्शनकारी घायल हो गए. बडगाम में मुठभेड़ अभी भी जारी है.
 

 

Tags

Advertisement