नई दिल्ली : मार्च के आखिरी दिनों में ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में तापमान में अचानक से भारी उछाल आ गया है. गुजरात के अहमदाबाद में अभी से ही येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
वहीं राजधानी दिल्ली में भी लोग चिलचिलाती धूप से काफी परेशान हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले 10 दिनों के अंदर ही तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.
मौसम विभाग ने पूरे देश में औसत से अधिक तापमान रहने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक मार्च से लेकर जून महीने के बीच देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी और लू के थपेड़े भी लोगों को झेलने पड़ेंगे.
गुजरात के अहमदाबाद में गर्म हवाएं चलने की वजह से सोमवार को तापमान में भारी उछाल आ गया. अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहर में ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया गया है, साथ ही लू और गर्मी से होने वाली मौतों के मामलों को कम करने के लिए हीट एक्शन प्लान (एचएपी) पर भी काम शुरू कर दिया गया है.
वहीं मुंबई का तापमान भी सोमवार को 38.4 डिग्री दर्ज किया गया, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो समान्य से 4 डिग्री ज्यादा था. वहीं दिल्ली का ही अधिकतम तापनमान 36.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक था.
मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले जारी अनुमान में कहा था कि देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में गर्मी का असर सबसे ज्यादा रह सकता है. विभाग के मुताबिक, देश के जिन इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान रहता है, वह ‘कोर हीटवेव जोन’ में आता है यानी वहां अत्यधिक गर्म हवाएं चलती हैं.
पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना और ओडिशा कोर हीटवेव जोन में आते हैं.