रविंद्र जडेजा ने हासिल किया एक और मुकाम, की कपिल देव के इस रिकॉर्ड की बराबरी

इन दिनों रविंद्र जडेजा अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर छाए हुए है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. एसी सीरीज में रविंद्र जडेजा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस कारनामें से वो कपिल देव और मिशेल जॉनसन जैसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
रविंद्र जडेजा ने हासिल किया एक और मुकाम, की कपिल देव के इस रिकॉर्ड की बराबरी

Admin

  • March 28, 2017 3:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इन दिनों रविंद्र जडेजा अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर छाए हुए है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. एसी सीरीज में रविंद्र जडेजा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस कारनामें से वो कपिल देव और मिशेल जॉनसन जैसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. 
 
 
जडेजा ऐसे तीसरे ऑल राउंडर खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने टेस्ट क्रिकेट के किसी एक सीजन में 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लिए हैं. जडेजा ने धर्मशाला में भारत की पहली पारी में 63 रनों की पारी खेली. जब वो 9 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने इस सीजन में 500 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही जडेजा ने ये मुकाम हासिल किया. इससे पहले कपिल देव ने 1979-80 और मिशेल जॉनसन ने 2008-09 सत्र में यह रिकॉर्ड बनाया था.
 
बता दें कि कपिल ने 1979-80 के सीजन में खेले 13 मैचों में 535 रन और 63 विकेट लिए थे. वहीं जॉनसन ने 2008-09 के सीजन के 12 मैचों में 527 रन और 60 विकेट लिए थे.

Tags

Advertisement