ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी है. इस बात की सूचना व्हाइट हाउस ने दी है.

Advertisement
ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन, विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

Admin

  • March 28, 2017 3:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी है. इस बात की सूचना व्हाइट हाउस ने दी है.
 
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रटरी शॉन स्पाइसर ने मीडिया को बताया कि ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया था और उन्हें भारत में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में मिली शानदार जीत पर बधाई दी. इसके अलावा ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को भी क्षेत्रीय चुनावों में उनकी पार्टी को मिली सफलता के लिए बधाई दी है.
 
 
बता दें कि 4 फरवरी से 9 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे. इन चुनावों का परिणाम 11 मार्च को आया था. पांच में से चार राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनाई है, वहीं केवल पंजाब में कांग्रेस ने सरकार बनाई. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी ने बहुत ही शानदार जीत हासिल की है.
 
उत्तर प्रदेश में बीजेपी 15 साल बाद सरकार बनाने में सफल हुई है. यहां किसी भी पार्टी को बहुमत मिलना देश की राजनीति के लिए काफी अहम माना जाता है. चुनावों से पहले यूपी में सपा की सरकार थी साथ ही साथ बहुजन समाज पार्टी का भी दबदबा था.
 
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की अभी तक केवल फोन पर ही बातचीत हुई है. दोनों की मुलाकात अभी नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कई बार पीएम मोदी और भारतीय समुदाय की तारीफ की थी.
 

Tags

Advertisement