नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. अपनी शादी की तारीख का भी साक्षी ने अब एक खास अंदाज में एलान किया है.
रेसलर साक्षी मलिक पहलवान मंगेतर सत्यव्रत कादियान से शादी करने वाली हैं. फेसबुक के जरिए साक्षी ने अपने शादी की तारीख का खुलासा किया है. साक्षी ने अपने फेसबुक पेज पर अपने मंगेतर के साथ एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में ‘सेव द डेट 02.04.2017’ लिखकर उन्होंने अपनी शादी की तारीख के बारे में बताया है.
ऐसे हुआ प्यार
सत्यव्रत 23 साल के हैं और साक्षी से एक साल छोटे भी हैं. कुश्ती टूर्नामेंट के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ. सत्यव्रत के बारे में साक्षी का कहना है कि सत्यव्रत बहुत सहयोगी हैं और उनके सपने को अपना सपना समझते हैं.
बता दें कि साक्षी 2 अप्रैल को रोहतक में पहलवान सत्यव्रत कादियान के साथ शादी करने वाली हैं. पिछले साल 16 अक्टूबर को साक्षी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सत्यव्रत से सगाई की थी.