मुंबर्ई: महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित नामों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नाम पर विचार करने की मांग की है.
शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर हिंदू राष्ट्र का सपना पूरा करना है तो मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाना होगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राउत ने कहा है कि देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक हिंदुत्ववादी प्रधानमंत्री मिल चुका है वहीं योगी आदित्यनाथ के रूप में उत्तर प्रदेश को भी एक हिदुत्ववादी मुख्यमंत्री मिला है इसलिए अगर हिंदू राष्ट्र के सपने को पूरा करना है तो मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनना चाहिए.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद पर उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी ने शिवसेना से बात की है. शिवसेना नेता के मुताबिक पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे और एनडीए के बाकी नेताओं को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन को लेकर रात्रिभोज पर आमंत्रित किया था.