IndvsAus: सीरीज फतह करने की ओर टीम इंडिया, जीत के लिए चाहिए 87 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. भारत को अब इस टेस्ट मैच और सीरीज को जीतने के लिए 87 रनों की दरकार और है.

Advertisement
IndvsAus: सीरीज फतह करने की ओर टीम इंडिया, जीत के लिए चाहिए 87 रन

Admin

  • March 27, 2017 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. भारत को अब इस टेस्ट मैच और सीरीज को जीतने के लिए 87 रनों की दरकार और है.
 
 
इससे पहले तीसरे दिन 248 रनों से आगे खेलने आई टीम इंडिया की पहली पारी 332 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही टीम इंडिया को 32 रनों की बढ़त भी हासिल हुई. दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबजों ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दे दिए. झटके इतने बड़े थे कि कंगारु खिलाड़ी उभर भी नहीं पाए.
 
ऐसे गिरे विकेट
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 10 रनों के स्कोर पर डेविड वार्नर (6), 31 रनों के स्कोर पर स्टिव स्मिथ (17) और मैट रेनशॉ (8), 87 रनों के स्कोर पर हैंडस्कॉम्ब (18), 92 रनों के स्कोर पर शॉर्न मार्श (1), 106 रनों के स्कोर पर ग्लैन मैक्सवैल (45), 121 रनों के स्कोर पर कमिंस (12) और कीफ (0), 122 रनों के स्कोर पर लियॉन (0), 137 रनों के स्कोर पर हेजलवुड (0) का झटका लगा.
 
137 रनों के स्कोर पर ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समेट कर रख दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 105 रनों की बढ़त बनाई. जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट हासिल किया.
 
फिलहाल भारत की ओर से लोकेश राहुल 13 रन और मुरली विजय 6 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर बनी हुई हैं.

Tags

Advertisement