नई दिल्ली : भाजपा सांसद आरके सिंह ने कहा है कि अगर कोई भी देश विरोधी नारे लागएगा तो उसे पटककर मारुंगा. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रवादी हूं और किसी राष्ट्रवादी के सामने कोई भारत तेरे टुकड़े होंगे बोलेगा तो वह उसे पटककर मारेगा.
आरके सिंह बिहार के आरा से बीजेपी सांसद हैं. वे यूपीए सरकार के समय केंद्रीय गृह सचिव भी रह चुके हैं.
उन्होंने कहा कि जेएनयू छात्र राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करते हैं. अगर मेरा वश चलता तो मैं उन्हें सबक सिखा देता. उन्होंने कहा कि मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं और उसके खिलाफ कोई भी आवाज नहीं सुन सकता.
ये बातें उन्होंने आरा रेलवे स्टेशन के पास बन रहे रेल औवरब्रिज का जायजा लेते समय पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंनें जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाये जाने के सवाल पर यह जवाब दिया.
उन्होंने योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का सीएम बनाए जाने की तारीफ की और कहा कि इससे प्रदेश में सुशासन आएगा और गुंडाराज खत्म होगा. उन्होंने कहा योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएगी, अब वहां हालात सुधर रहे हैं.