Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘चप्पलमार’ सांसद गायकवाड़ के बचाव में आई शिवसेना, संसद में ला सकती है विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

‘चप्पलमार’ सांसद गायकवाड़ के बचाव में आई शिवसेना, संसद में ला सकती है विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

शिवसेना एयर इंडिया के 60 वर्षीय कर्मचारी सुकुमार पर 25 बार चप्पल से वार करने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड़ के बचाव में खुलकर सामने आ चुकी है. पार्टी ने एयर इंडिया और फेडरेशन की ओर से गायकवाड़ की उड़ान पर लगाए प्रतिबंध का विरोध किया है और कहा है कि इसके खिलाफ वह लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आएगी.

Advertisement
  • March 27, 2017 5:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : शिवसेना एयर इंडिया के 60 वर्षीय कर्मचारी सुकुमार पर 25 बार चप्पल से वार करने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड़ के बचाव में खुलकर सामने आ चुकी है. पार्टी ने एयर इंडिया और फेडरेशन की ओर से गायकवाड़ की उड़ान पर लगाए प्रतिबंध का विरोध किया है और कहा है कि इसके खिलाफ वह लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आएगी.
 
 
उस्मानाबाद सांसद गायकवाड़ के समर्थन में शिवसेना ने सोमवार को जिले में बंद का आह्वान किया है. वहीं शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गायकवाड़ के समर्थन में उमरगा में बाइक रैली भी निकाली. साथ ही गायकवाड़ की फ्लाइट की कन्फर्म टिकट होने पर भी कैंसिल किए जाने की वजह से एयर इंडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी है.
 
यहां भी पढ़ें- शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयरलाइंस कंपनियां लामबंद, लगाई ‘उड़ान’ पर रोक
 
घटना के बाद से चुप्पी साधे बैठे गायकवाड़ ने कहा है कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें बुधवार तक इस मामले में किसी से बात नहीं करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं मंगलवार को उमरगा जाकर अपने परिवार के साथ नववर्ण गुड़ी पड़वा मनाऊंगा. बुधवार को लोकसभा सत्र में भाग भी लूंगा.’
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को एयर इंडिया के एक कर्मचारी से मारपीट की थी, 60 साल के सुकुमार को गायकवाड़ ने 25 बार चप्पल से पीटा था, जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एयर इंडिया समेत 6 एयरलाइन्स ने शिवसेना सांसद को ब्लैकलिस्ट कर दिया था.

यहां भी पढ़ें- शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयरलाइंस कंपनियां लामबंद, लगाई ‘उड़ान’ पर रोक

Tags

Advertisement