Advertisement

Nora Fatehi Dilbar Arabic version: नोरा फतेही का दिलबर अरबी सॉन्ग Youtube पर सुपरहिट, 10 मिलियन मिले व्यूज

Nora Fatehi Dilbar Arabic version: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का दिलबर दिलबर एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही दिलबर दिलबर अरबी वर्जन रिलीज किया गया है. नोरा फतेही के इस गाने को Youtube पर अब तक 55 करोड़ से ज्यादा बार दे चुके हैं. अभी तक गाने को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके है

Advertisement
Nora Fatehi Dilbar Arabic version: नोरा फतेही का दिलबर अरबी सॉन्ग  Youtube पर सुपरहिट, 10 मिलियन मिले व्यूज
  • December 2, 2018 12:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Nora Fatehi Dilbar Arabic version: बॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार फिर अपने दिलबर दिलबर सॉन्ग से Youtube पर धमाल मचा रही हैं. बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही का दिलबर अरबी वर्जन में रिलीज हुआ है. अरबी वर्जन में रिलीज नोरा फतेही के सेक्सी बेली डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि नोरा फतेही के इस वर्जन को अब तक Youtube 55 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर नोरा के गाने को बहुत ही पसंद किया जा रहा है. अरेबिक वर्जन को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव नोरा के सेक्सी डांस को काफी पसंद किया जाता है. सोशल मीडिया पर नोरा का डांस काफी वायरल रहता है. नोरा की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते नोरा को बड़ी फिल्म भी मिल गई हैं. नोरा जल्द सलमान खान की फिल्म भारत में एक स्पेशल सॉन्ग पर डांस करती नजर आएंगी. लेकिन फिलहाल वह दिलबर अरेबिक वर्जन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं.

गाने रिलीज होने से पहले नोरा ने बताया था जल्द ही वह सिंगिंग में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वही उन्होंने बताया था कि वह दिलबर गाने को अरबी वर्जन में लॉन्च करेंगी क्योंकि वह दिलबर गाने के अफ्रीका और मध्य पूर्व ले जाना चाहती हैं. ऐसा करना उनके लिए बहुत ही महत्वपुर्ण है क्योंकि इससे वह अपने आपको पूरे विश्व में लॉन्च कर सकती हैं.

Bigg Boss 12 Day 76 1th December 2018 Episode 77 Highlights: वीकेंड के वार में सलमान खान ने श्रीसंत को जमकर लगाई डांट

Nora Fatehi Dilbar Arabic version: नोरा फतेही ने दिलबर के अरबी वर्जन सॉन्ग से सिंगिंग करियर में किया डेब्यू

Tags

Advertisement