Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयरपोर्ट पर 4.9 किलो मेथाक्वलुन के साथ पकड़ी गई विदेशी महिला, सलवार सूट में छुपाया था ड्रग्स

एयरपोर्ट पर 4.9 किलो मेथाक्वलुन के साथ पकड़ी गई विदेशी महिला, सलवार सूट में छुपाया था ड्रग्स

ड्रग्स का कारोबार इन दिनों बेहद तेजी से फैलने लगा है, हाल ही में एआईयू के अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक महिला के पास से 4.9 किलो मेथाक्लोन नामक ड्रग बरामद किया है.

Advertisement
  • March 26, 2017 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : ड्रग्स का कारोबार इन दिनों बेहद तेजी से फैलने लगा है, हाल ही में एआईयू के अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक महिला के पास से 4.9 किलो मेथाक्लोन नामक ड्रग बरामद किया है.
 
 
आरोपी महिला के पास से साउथ अफ्रीकन पासपोर्ट मिला है और वह इथियोपियन एयरवेज की फ्लाइट ईटी 641 से अदीस अबाबा के लिए रवाना होने की फेराक में थी. महिला ने कार्डबोर्ड के 10 पैक्ट्स में इस ड्रग्स को भर कर सलवार सूट के अंदर बैग में छिपा कर ले जा रही थी. 
 
बता दें की महिला आरोपी को हिरासत में लेकर ड्रग्स को जब्त कर लिया गया है. इस ड्रग्स को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत निषिद्ध कर दिया गया है.पकड़े गए ड्रग्स की कीमत 1.47 करोड़ रुपए बताई जा रही है.  

Tags

Advertisement