BSNL New Plan: बीएसएनएल ने लॉन्च किया दमदार ऑफर, मात्र 299 में 45 जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग के साथ-साथ मिल रहा है आकर्षक कैशबैक

BSNL Launch New Plan: भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने शनिवार को एक आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है. 299 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किए गए इस ऑफर में तीस दिनों तक प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग के साथ-साथ कैशबैक भी मिल रहा है. गौरतलब हो कि जियो से जारी प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लॉन्च कर रही है.

Advertisement
BSNL New Plan: बीएसएनएल ने लॉन्च किया दमदार ऑफर, मात्र 299 में 45 जीबी डाटा, फ्री कॉलिंग के साथ-साथ मिल रहा है आकर्षक कैशबैक

Aanchal Pandey

  • December 1, 2018 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिडेट ने अपने ग्राहकों के लिए शनिवार को एक नया प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल के नए प्लान के अऩुसार ग्राहकों को बेहद मामूली खर्चे में हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान की कीमत 299 रुपये है, इसके तहत ग्राहकों को 8 एमबीपीएस की स्पीड के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा. इंटरनेट डाटा के साथ ही कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बीएसएनएल पर फ्री बात करने का ऑफर दे रही है. हालांकि बीएसएनएल का यह ऑफर उन्हीं ग्राहकों के लिए है, जिन्होंने किसी अन्य कंपनी से अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करवाया हो. बीएसएनएल के पुराने ग्राहकों को इस प्लान की सुविधा नहीं मिलेगी.

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर बीएसएनएल ने इस आकर्षक ऑफर को लॉन्च किया है. इस ऑफर की वैधता 30 दिनों की है. 299 रुपये के रिचार्ज से ग्राहकों को पूरे 30 दिन तक के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा, बीएसएनएल टू बीएसएनएल फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान से यूजर प्रतिदिन अन्य कंपनियों के ग्राहकों से 300 कॉल बात कर सकते हैं. साथ ही इस प्लान के तहत बीएसएनएल अपने ग्राहकों को प्रतिदिन रात 10.30 से लेकर सुबह 6 बजे तक किसी भी कंपनी पर फ्री वॉयस कॉल की सुविधा दे रही है. फ्री वॉयस कॉल की यह सुविधा रविवार और अन्य छुट्टियों के दिन मिलेगा.

इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा के साथ ही बीएसएनएल 299 वाले प्लान में 50 रुपये कैसबैक का ऑफर भी दे रही है. कैसबैक की सुविधा का फायदा कोई भी उपभोक्ता तीन महीनों तक लगातार उठा सकता है. कंपनी ने अपने इस प्लान की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए दी. गौरतलब हो कि जियो के आने के बाद प्राइवेट कंपनियों के साथ-साथ सरकारी कंपनी बीएसएनएल की हालत काफी खराब है. लिहाजा कंपनी ने डाटा, कॉलिंग के साथ-साथ कैशबैक का भी ऑफर लॉन्च कर दिया है.

BSNL Strike Reliance Jio: बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन का आरोप- मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को सरकार के संरक्षण से जाना चाहती है रिलायंस जियो 

BSNL Data Carry Forward: बीएसएनएल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए शुरू की डाटा कैरी फॉरवर्ड स्कीम, इस सर्किल के लोगों को मिलेगा फायदा 

Tags

Advertisement