UPSC NDA NA Exam II 2018 Result: संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा II 2018 के नतीजा घोषित कर दिए हैं. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा 2018: संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा II 2018 के नतीजा घोषित कर दिए हैं. एनडीए परीक्षा के नतीजे 30 नवंबर 2018 को घोषित कर दिए गए थे. परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपीएससी ने एक प्रेस नोट जारी किया थी जिसमें क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर थे.
UPSC NDA NA EXAM II 2018 Result Declared
संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए एनए II 2018 की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. लिखित परीक्षा पास करने वीले उम्मीदवारों का रोल नंबर अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. बता दें कि यूपीएससी ने 9 सितंबर 2018 को एनडीए एनए II 2018 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी. यूपीएससी द्वारा जारी प्रेस नोट में साफ लिखा गया है कि परिणाम में सूचीबद्ध कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी अस्थायी है. जिन कैंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें रिजल्ट घोषणा के दो हफ्तों के भीतर भारतीय सेना भर्ती के जरिए ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. सफल उम्मीदवारों को एसएससी इंटरव्यू के लिए सलैक्शन सेंटर और डेट्स दी जाएंगी.
एसएसबी साक्षात्कार के दौरान, उम्मीदवारों को असली डॉक्यूमेंट्स, प्रमाणपत्र, और शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र जमा करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने असली डॉक्यूमेंट्स संघ लोक सेवा आयोग को न भेजें. याद करने के लिए, संघ लोक सेवा आयोग ने जून के महीने में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा II 2018 के लिए अधिसूचना जारी की. 6 जून 2018 को आवेदन पत्र की प्रक्रिया शुरू हुई और 2 अगस्त 2018 को बंद हो गई. यूपीएससी द्वारा परीक्षा 9 सितंबर 2018 को आयोजित की गई थी.