Shah rukh khan in Mumbai 2.0 Programme: महाराष्ट्र सरकार की ओर से राजधानी मुंबई में शनिवार को 'मुंबई 2.0' नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया. देश की आर्थिक नगरी और मायानगरी मुंबई के विकास की आगामी रूपरेखा को तय करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में शाहरुख खान ने मुंबई को दुनिया का सबसे अच्छा शहर बताया.
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार की ओर से राजधानी मुंबई में शनिवार को ‘मुंबई 2.0’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया. देश की आर्थिक नगरी और मायानगरी मुंबई के विकास की आगामी रूपरेखा को तय करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर और कोच पुलेला गोपीचंद, मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में मुंबई की स्वच्छता, समृद्धि और बेहतरी के बारे में विचार विमर्श हुआ. मुंबई 2.0 कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शाहरुख खान ने मुंबई को दुनिया की सबसे अच्छा शहर बताया.
अपने संबोधन में शाहरुख खान ने कहा कि मुंबई सपनों का शहर है. यहां हर कोई अपने सपनों को सच करने के लिए आता है. आप किस कल्चरल बैकग्रांउड से आते हैं, किस धर्म से आते हैं, मुंबई में इन बातों का कोई मतलब नहीं है. जिस अपनापन से मुंबई के लोगों ने मुझे अपनाया है उसे महसुस करते हुए मुझे लगता है कि मुंबई दुनिया की सबसे अच्छी शहर है.
Thank u sir @Dev_Fadnavis for making me a part of Mumbai 2.0. This is our city and we will do everything with you to make it more creative, competitive & culturally inclusive. Aamchi Magical Mumbai. pic.twitter.com/2pOMcyeGX7
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2018
शाहरुख ने आगे कहा कि मुंबई काफी विकसित शहर है. बारिश, ट्रैफिक जाम सहित अन्य अड़चनों के समय मुंबई बहुत जल्द अपने आप को अनुकूल बना लेता है. अब हमें एक मात्र काम करना है कि कैसे मुंबई जादुई मुंबई बन सके. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए किंग खान ने जादुई मुंबई के लिए थ्री सी (Three C) की बात कही. शाहरुख के अऩुसार मुंबई को जादुई मुंबई बनाने के लिए Competitiveness (प्रतियोगितात्मकता), Creativity (रचनात्मकता) और Cultural inclusiveness (सांस्कृतिक सहभागिता) को बढ़ावा देने की जरूरत है.
No matter what is your cultural background, no matter what religion, everyone comes here to live their dreams. Mumbai is the city of dreams
Jis apnahat se logo ne mujhe apnaya hai, you feel like telling this is the best city in the world.
SRK on Mumbai 2.0 with @Dev_Fadnavis ❤️ pic.twitter.com/ueIHdvrWAR— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 1, 2018
"Mumbai is so much developed, and is resilient- to rains, traffic jams and every other obstacle. The only thing we need to make now is a magical Mumbai!
For Magical Mumbai, I would like to point 3 Cs :
Competitiveness
Creativity
Cultural inclusiveness"
SRK on Mumbai 2.0 pic.twitter.com/6vct1gKp2a— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 1, 2018
There are very few cities which have emotions attached, I've travelled around the world, there are cities which are clean, nice & you can go for drive or shopping spree, but you don't feel attached to them, Mumbai has this feel which makes you feel its apna: SRK on Mumbai 2.0 ❤️ pic.twitter.com/YlUWrGJOHH
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 1, 2018
CM @Dev_Fadnavis , Union Ministers and dignitaries from various fields to attend ‘Mumbai 2.0’ by GoM and Project Mumbai at Mumbai. pic.twitter.com/GI7HaP8mFz
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) December 1, 2018
After the day long deliberations by the leaders of various industries, in conversation with @iamsrk on Mumbai 2.0 ! https://t.co/C3gei3tOO7
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2018
मुंबई के बारे में अपने विचारों को साझा करते हुए शाहरुख ने आगे कहा, “दुनिया में बहुत कम ऐसे शहर हैं, जहां से मेरा भावनात्मक संबंध जुड़ा हो. मैं दुनिया के कई शहरों में घुम चुका हूं. दुनिया में कई शहर ऐसे हैं, जो बेहद खूबसूरत, स्वच्छ और खरीददारी के लिए काफी अच्छे है, लेकिन उसके बाद भी आप उस शहर से जुड़ा हुआ महसुस नहीं करते. मुंबई से मैं ऐसा जुड़ाव महसुस करता है कि इसे कहते हुए मैं अपना मुंबई कहता हूं.”