लखनऊ : मथुरा, वाराणसी, गोरखपुर और अयोध्या में सरकार अब उत्तर प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली देगी. उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इन शहरों को 24 घंटे बिजली देने की बात कही. उन्होंने कहा बिजली विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा इन जिलों में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
शर्मा ने कहा प्रदेश में चेकिंग के नाम पर वसूली की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय पर कनेक्शन देने, ट्रांसफार्मर बदलने सहित सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उनका विभाग आगे की भी योजनाए तैयार कर रहा है और 2019 तक राज्य के बाकी हिस्से में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, ‘अब धन की कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि सरकार ने बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन खोल दिया है.’