राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए PM मोदी ने उद्धव ठाकरे को रात्रिभोज पर बुलाया

पीएम मोदी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है. इसमें राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. यह रात्रिभोज अगले सप्ताह होगा जिसमें राजग के सहयोगी भाग लेंगे.

Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए PM मोदी ने उद्धव ठाकरे को रात्रिभोज पर बुलाया

Admin

  • March 26, 2017 5:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पीएम मोदी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है. इसमें राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. यह रात्रिभोज अगले सप्ताह होगा जिसमें राजग के सहयोगी भाग लेंगे.
 
रात्रि भोज का आयोजन गुडी पडवा के बाद 29 मार्च को आयोजित किए जाने की उम्मीद है. बैठक में उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि इसी साल जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होने की उम्मीद है.
 
 
भाजपा के एक केंद्रीय नेता ने दावा किया कि राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू प्रमुख संभावित उम्मीदवारों में हैं. 
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2012 को पदभार संभाला था. नए राष्ट्रपति 25 जुलाई से पहले निर्वाचित हो जाने चाहिए.
 
 
शिवसेना के एक नेता ने कहा यह मोदी जी की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ है और इसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने की कोशिश होगी. 
 

Tags

Advertisement