मुंबई: बॉलीवुड की सबसे अवेटेड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग पूरी करके बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ऑस्ट्रिया से मुंबई वापस आ गई हैं. बता दें कि हाल ही में कैट को मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद किया गया जहां वह मरून टीशर्ट और ब्लैक जैकेट में काफी कूल नजर आ रही थीं. बता दें कि कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में फिल्म के सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया में दिखने को मिली थी. वहीं कैटरीना कैफ की कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई हैं.
खबर है कि वह ऑस्ट्रिया सिर्फ सलमान के साथ एक रोमांटिक गाने ‘दिल दिया’ की शूटिंग के लिए गई थीं. इस गाने को वैभवी मर्चेंट ने कोरियॉग्राफ किया है. 5 साल बाद कैटरीना और सलमान की जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की दूसरी इंस्टॉलमेंट फिल्म है. इस फिल्म में भी सलमान के ऑपजिट कैटरीना ही थीं.
हाल ही में फिल्म का फर्स्ट विडियो भी सामने आया था जिसमें सलमान ऐक्शन स्टंट करते नजर आ रहे थे. बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म में ऐक्शन सीन को कोरियॉग्राफ करने के लिए ‘डार्क नाइट’ के ऐक्शन डायरेक्टर टॉम को चुना है. यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होनी है.
मेकर्स इस फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड टच देना चाहते हैं इसलिए फिल्म में यह कॉन्सेप्ट डाला गया है. इस फिल्म में सलमान काफी अलग अंदाज में दिखाई देंगे.
सूत्रों की मानें तो आदित्य चोपड़ा जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं उनका मानना है कि फिल्म एक्शन सीन ऐसे हो जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को मैच करें. टाइगर जिंदा है में इन दोनों की जोड़ी पांच साल बाद नजर आएगी. सलमान और कैटरीना के फैन्स इन दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेंड हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में बिजी कैटरीना कैफ की फोटो लीक हो गई थी. कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में फिल्म के सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया में दिखने को मिली थी. वहीं कैटरीना कैफ की कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई थी.