Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • War Room: …तो गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में इस तरह तैयार होती है CM योगी की रणनीति

War Room: …तो गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में इस तरह तैयार होती है CM योगी की रणनीति

वार रुम का नाम लेते ही जेहन में आता है कि लड़ाई के लिए रणनीति. लेकिन हम आज एक ऐसे योगी का वार रुम दिखा रहे हैं जिसकी रणनीति किसी लड़ाई के लिए नहीं बनती बल्कि लोगों की सेवा के लिए, तरक्की के लिए, विकास के लिए बनती है. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की.

Advertisement
  • March 25, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: वार रुम का नाम लेते ही जेहन में आता है कि लड़ाई के लिए रणनीति. लेकिन हम आज एक ऐसे योगी का वार रुम दिखा रहे हैं जिसकी रणनीति किसी लड़ाई के लिए नहीं बनती बल्कि लोगों की सेवा के लिए, तरक्की के लिए, विकास के लिए बनती है. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की.
 
ऐसा योगी जिसका वार रुम मंदिर का गर्भगृह है. एक ऐसा योगी जिसे गर्भगृह से ताकत मिली और वो देखते-देखते जननायक बन गया. हिन्दुस्तान के सियासी इतिहास में शायद ये पहली बार है जब मंदिर के पूजारी के हाथ में सबसे बड़े सूबे की पूरी ताकत आई है.
 
सियासत में शायद ऐसा पहली बार दिख रहा है जब श्रद्धा का केंद्र मंदिर ने अपने गर्भगृह से एक ऐसा जननायक पैदा किया हो जो नई लकीर खींचने की माद्दा रखता है. गोरखनाथ मंदिर का गर्भगृह ही योगी का वार रुम है. ऐसा वार रुम जहां हथियार नहीं दिल से दिल जीतने की संस्कृति इस मंदिर की दीवारों के ईंट-ईंट में है. 
 
सत्ता की हनक कभी योगी आदित्यनाथ के लिए ग्लैमर नहीं रहा. ये तो गोरखनाथ मंदिर की आध्यात्मिक ताकत है कि उन्हें महंत से जननायक तक पहुंचा दिया. गोरखपुर से 5 बार के सांसद योगी आदित्यनाथ की शुरुआत में राजनीतिक कमाई सिर्फ इतनी थी कि वो पूरी दुनिया में मशहूर नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े आस्था के केंद्र गोरखनाथ मंदिर के महंत थे.
 
सिर्फ 26 साल की उम्र में सांसद बनने वाले योगी ने सत्ता के राजमार्ग पर सीएम के पद तक पहुंचने के लिए आस्था और आध्यात्म के इसी बल का इस्तेमाल किया. धर्म की ताकत भारत की राजनीति में कितनी नमूनदार होती है इसका सबसे बड़ा सबूत हैं योगी आदित्यनाथ. योगी ने गोरखनाथ मंदिर की आस्था को जब समाज सेवा और राजनीति के माध्यम से लोगों के कल्याण से जोड़ा तो वो उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नेताओं में शुमार हो गए.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement