Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia Test Series: अगर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो भारतीय कप्तान विराट कोहली से सावधान रहना होगा

India vs Australia Test Series: अगर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो भारतीय कप्तान विराट कोहली से सावधान रहना होगा

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर, 2018 से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बेहद अहम है.

Advertisement
indian cricket team captain virat kohli is the key factor against australia
  • November 30, 2018 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 6 दिसंबर, 2018 से शुरू होने जा रही है. साल 2018 की ये आखिरी सीरीज जो 2019 तक चलने वाली है, ये सीरीज रोमांच से भरी साबित होगी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. इसलिए क्योंकि भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में करारी मात मिली थी. उस हार के बावजूद सिर्फ एक खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला उस सीरीज में जमकर चला था. विराट कोहली ने इंग्लैंड में 2018 टेस्ट सीरीज में 593 रन बनाए थे, लेकिन वहीं 2014 में विराट मात्र 134 बना पाए थे. 2014 में दौर अलग था, लेकिन अब विराट कोहली का रंग अलग है और वह पिछले कई समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

विराट कोहली ने टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया को कई जीत दिलाई हैं. भारत ने विराट की कप्तानी में लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी की. विराट की विजय यात्रा पर अंकुश तब लगा जब 9 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद, भारत साउथ अफ्रीका पहुंचा. उस हार के बाद इंग्लैंड की जमीन पर पहुंचे विराट कोहली और उनकी टीम को बहुत ही बुरी शिकस्त मिली. टीम इंडिया की हार का असर विराट की बैटिंग पर नहीं पड़ा और उनका बल्ला लगातार रंग उगलता रहा. अपने अग्रेशन, जिसे उनकी ताकत माना जाता है, उसके साथ विराट कोहली आगे बढ़ते रहे.

विराट कोहली लम्बे आरसे से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 1 नंबर के स्थान पर कुंडली मार कर बैठे हैं. विराट सर्फ टेस्ट रैंकिंग नहीं बल्कि ODI रैंकिंग में भी पहले स्थान पर बरकरार हैं. अब विराट कोहली की टीम इंडिया का मुक़ाबला कंगारुओं के साथ होना है. बता दें, कोहली का टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर रहना उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन उनकी किस्मत का भी पूरा साथ है. इससे पहले जो खिलाड़ी पहला स्थान बरकार रखे हुए थे, वह थे स्टीव स्मिथ. स्टीव स्मिथ के बैन के बाद विराट कोहली ने उन्हें टेक ओवर किया और फिर पहले स्थान पर धाबा बोला.

विराट कोहली ने अभी तक के टेस्ट करियर में 124 पारियों में 6331 रन बनाए हैं, जिसमे की 24 शतक, 6 दोहरे शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट मैच में कोहली 54.58 की एवरेज से रन बनाते हैं. इसके साथ वह विकेट के बीच रन चुराने में भी माहिर हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के 2 टेस्ट खिलाड़ी डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ अभी बैन झेल रहे हैं, लिहाजा भारत इस वक़्त ज्यादा मजबूत स्थिति में है, और ख़ास कर की तब जब भारत के पास विराट कोहली जैसा खिलाड़ी और कप्तान है.

Virat Kohli Anushka Sharma Wedding Anniversary: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया में मनाएंगे अपने शादी की पहली सालगिरह

Ramesh Powar Removed: महिला क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच पद से रमेश पवार की हुई छुट्टी, सीनियर खिलाड़ी मिताली राज से हुआ था मन मुटाव

https://youtu.be/EIc3B5ljJwc

Tags

Advertisement