Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsAus: अश्विन का कमाल, महज एक विकेट लेते ही बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IndvsAus: अश्विन का कमाल, महज एक विकेट लेते ही बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन टीम इंडिया ने कंगारुओं की पहली पारी 300 रनों पर ही रोक दी. चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने मजह एक विकेट के सहारे ही एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

Advertisement
  • March 25, 2017 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन टीम इंडिया ने कंगारुओं की पहली पारी 300 रनों पर ही रोक दी. चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने मजह एक विकेट के सहारे ही एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 
 
पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिव स्मिथ की का विकेट चटका कर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर अश्विन ने कई दिग्गज गेंदबाजों के पीछे छोड़कर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. अश्विन ने एक सीजन में सर्वाधिक 79 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. स्मिथ का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 
 
 
डेल के नाम एक सीजन में 78 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज था जो कि अब अश्विन के नाम हो गया है. रांची टेस्ट में आर अश्विन ने डेल स्‍टेन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. अब इस रिकॉर्ड के मामले में दिग्गज गेंदबाज भी अश्विन से अब पीछे हैं. 78 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर जहां डेल स्टेन हैं. 
 
वहीं अब इस लिस्ट में मैक्‍ग्राथ तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 1998-99 में 12 टेस्‍ट में 20.36 की औसत से 66 विकेट लिए थे. वहीं पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्‍ट में 28.34 की औसत से 64 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा एक और पूर्व भारतीय गेंदबाज कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 की औसत से 13 मैचों में 63 विकेट लिए थे.

Tags

Advertisement