Tejas Express Coach Photos: हवाई जहाज जैसी हाईटेक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस के कोच की शानदार फोटो

Tejas Express Coaches: भारतीय रेलवे की इंटर्गल कोच फैक्ट्री (ICF) तेजस एक्सप्रेस के लिए कोच तैयार कर रही है. इस ट्रेन के कोच हाई टेक्नोलॉजी से लैस हैं. ICF ने हाल ही में ट्रेन 18 तैयार की है जो इंजन रहित है.

Advertisement
Tejas Express Coach Photos: हवाई जहाज जैसी हाईटेक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस के कोच की शानदार फोटो

Aanchal Pandey

  • November 30, 2018 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की इंटर्गल कोच फैक्ट्री (ICF) में भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 18 बनकर तैयार है. इस ट्रेन का ट्रायल हो चुका है. ICF ट्रेन 18 की सफलता के बाद अब तेजस एक्सप्रेस के लिए आधुनिक साज-सज्जा और फीचर्स से लैस कोच तैयार किए जा रहे हैं. तेजस एक्सप्रेस के साथ ही भारत में भी अब ट्रेन के आरामदायक सफर के लिए तैयार हो जाइये. तेजस एक्सप्रेस को इंडियन रेलवे की इंटर्गल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है. इसके कुछ कोच बनकर तैयार हैं.

तेजस एक्सप्रेस में फीचर्स की भरमार है. यह मुंबई-गोवा एक्सप्रेस से भी ज्यादा एडवांस है. तेजस तेजस एक्सप्रेस की नई रैक का चेन्नई स्थित फैक्ट्री में आज उद्घाटन किया जाएगा. यह रैक जल्द ही दिल्ली भेजा जाएगा. ICF अभी 23 तेजस एक्सप्रेस कोच तैयार करने की प्लानिंग कर रहा है. इसमें 18 कोच एयर कंडीशंड चेयर कार होंगे, दो कोच एयर कंडीशंड एक्जीक्यूटिव चेयर कार होंगे और तीन पावर कार होंगे. ये कोच रेलवे बोर्ड द्वारा उत्तर रेलवे को अलॉट किए जाएंगे.

तेजस एक्सप्रेस के कोच के फीचर्स

• एफआरपी इंटीरियर पैनल्स
• एर्गोनोमिक सीट
• स्मार्ट विंडो जो मोटर से चलेंगी. इसके जरिए आप यह मैनेज कर पाएंगे कि आपको अपनी सीट पर कितना उजाला चाहिए.
• लाइव टीवी, ऑडियो, वीडियो आदि देखने की सुविधा.
• पैसेंजर को जानकारी देने के लिए जीपीएस सिस्टम
• एलईडी लाइटिंग
• ऑटोमेटिक प्लग डोरसफ
• हर सीट के पीछे यूएसबी चार्जिंग पॉइंट.
• शीशे के अंदर एलईडी लाइटिंग जो टच बटन से जलेगी.
• नॉर्मल एसी चेयर कार में 78 यात्री बैठ सकेंगे. इसके अलावा एग्जीक्यूटिव क्लास एसी चेयर कार में 56 यात्री सफर कर सकते हैं.
• ऑडियो/विजुआल एंटरटेनमेंट डिस्पले सिस्टम हर सीट के पीछे लगे हैं जिससे पिछली सीट वाली सवारी अपना पसंदीदा म्यूजिक कार्यक्रम आदि देख सुन सके. सीट के पीछे ही एक प्लेट टाइप और लगी है जिसे खोलकर डाइनिंग टेबल बनाई जा सकती है.

Sushmita Sen Rohman shawl Gymnastic Video: बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की फिटनेस गुरू बनींं सुष्मिता सेन, वीडियो में देखिए कैसे दे रहीं हैं ट्रेनिंग

IRCTC New Plan: चलती ट्रेन में भी सीट बांट सकेंगे टीटीई, कैंसल टिकटों पर वेटिंग वालों को मिलेगा कन्फर्म टिकट

Tags

Advertisement