पटना : शुक्रवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से मंच टूट गया, जिससे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कमर में चोट लग गई, उन्हें इलाज के लिए तुरंत ही पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) भेजा गया.
पटना के दीघा थाना क्षेत्र में आयोजित एक यज्ञ कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई. लालू इस कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम के दौरान स्टेज में अधिक संख्या में लोगों के चढ़ जाने की वजह से मंच भार सहन नहीं कर सका और टूट गया.
मंच जिस वक्त टूटा, उसमें लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे, मंच टूटने से वह भी गिर गए और उनकी कमर में चोट लग गई. आईजीएमएस में लालू के साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सदस्या मीसा भारती, बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री और उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव समेत अन्य विधायक भी अस्पताल पहुंचे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू के कमर के नीचे वाले हिस्से में चोट आई है और सूजन भी है. डॉक्टरों ने लालू का एक्स-रे कर लिया है और फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है.