नई दिल्ली : देश के जाने माने चिकित्सक डॉ. रणदीप गुलेरिया एम्स के नए डायरेक्टर बने हैं. उन्हें पद्मश्री सहित कई देशी विदेशी सम्मान मिल चुकेे है. अभी तक वे (एम्स) के पल्मोनरी मेडिसिन और स्लिप डिस्ऑर्डर विभाग के प्रमुख थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति (एसीसी) ने उन्हें पांच साल के लिए एम्स का नया निदेशक नियुक्त किया है.
गुलेरिया देश के पहले डॉक्टर हैं, जिन्होंने पल्मनरी ऐंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन में डीएम की डिग्री हासिल की थी. साल 1992 में उन्होंने AIIMS के मेडिसिन डिपार्टमेंट में बतौर असिस्टेंट प्रफेसर जॉइन किया था.
पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का इलाज भी उन्हीं की देखरेख में हुआ था. डॉ. रणदीप गुलेरिया मूल रुप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उनकी मेडिकल की पढ़ाई चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेज्युएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च से हुई है.