महाराष्ट्र में डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, 5 दिन बाद लौटे काम पर

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही डॉक्टरों की हड़ताल अब खत्म हो गई है. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सुरक्षा का भरोसा पाने के बाद मुंबई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी खत्म कर दी है.

Advertisement
महाराष्ट्र में डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, 5 दिन बाद लौटे काम पर

Admin

  • March 25, 2017 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही डॉक्टरों की हड़ताल अब खत्म हो गई है.  दरअसल, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सुरक्षा का भरोसा पाने के बाद मुंबई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी खत्म कर दी है.
 
 
खबर के अनुसार महाराष्ट्र सरकार की तरफ से  डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराने का पूरा आश्वासन दिया गया है.  इससे पहले सीएम  फडणवीस ने शुक्रवार को डॉक्टर्स के साथ  बैठक कर उनसे हड़ताल खत्म करने की अपील की थी. जिसके बाद इन्डियन मेडिकल असोसिएशन हड़ताल खत्म करने को लेकर राजी हो गया था. 
 
वहीं दूसरी ओर MARD ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए कहा है कि सुबह 8 बजे तक डॉक्टर काम पर लौट आएंगे. उसमें आगे यह भी लिखा है कि अगर डॉक्टर काम पर न लौटे तो सरकार एक्शन ले सकती है. IMA ने भी शुक्रवार को ही हड़ताल खत्म कर दी है.
 
 
इसके अलावा बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी मामले में फैसला सुनाते हुए कहा था कि सभी डॉक्टर  शनिवार तक काम पर वापस लौटें,  नहीं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
 
पिछले एक हफ्ते में कई हमले
बता दें कि पिछले एक हफ्ते के दौरान धुले, नासिक और सायन सहित पांच अस्पतालों में डॉक्टर्स पर हमले हो चुके हैं. मरीज के रिश्तेदारों का आरोप है कि डॉक्टर ठीक से इलाज नहीं करते हैं. वहीं, विरोध प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना था कि वो ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते जहां पर उनकी अपनी ही जान खतरे में पड़ जाए. इसे लेकर महाराष्ट्र में कई डॉक्टर्स काफी दिनों से हड़ताल पर थे.
 

Tags

Advertisement