Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘पंच परमेश्वर’ सम्मेलन में आज MCD चुनाव का बिगुल फूकेंगे अमित शाह

‘पंच परमेश्वर’ सम्मेलन में आज MCD चुनाव का बिगुल फूकेंगे अमित शाह

आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल फुकेंगे. आज सुबह रामलीला मैदान में 11 बजे दिल्ली बीजेपी अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन कर रही है, इस सम्मेलन को ही 'पंच परमेश्वर' नाम दिया गया है.

Advertisement
  • March 25, 2017 3:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल फुकेंगे. आज सुबह रामलीला मैदान में 11 बजे दिल्ली बीजेपी अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन कर रही है, इस सम्मेलन को ही ‘पंच परमेश्वर’ नाम दिया गया है.
 
पंच परमेश्वल सम्मेलन को अमित शाह संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू और प्रदेश अध्य्क्ष मनोज तिवारी भी शामिल होंगे और संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में दिल्ली के सातों सासंद भी शामिल होंगे.
 
सम्मलेन में कुल 13372 बूथ से पांच-पांच बूथ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. इसके साथ ही 25 हजार सामान्य कार्यकर्ता रहेंगे. बीजेपी ने दावा किया है कि कुल एक लाख कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगे. अमित शाह पांच-दस बूथ कार्यकर्ताओं के प्रश्नों का जवाब भी देंगे. दिल्ली के तीन नगर निगमों (नॉर्थ, ईस्ट और वेस्ट) में कुल 272 वार्ड में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
 
 
क्या है ‘पंच परमेश्वर’ फॉर्मला ?
बीजेपी ने एमसीडी चुनाव जीतने के लिए पंच परमेश्वर का फॉर्मूला निकाला है. दिल्ली के हर बूथ के लिए पांच कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है. इसी टीम को पंच परमेश्वर का नाम दिया गया है. दिल्ली में फिलहाल 13372 बूथ हैं. जिसके लिए पार्टी ने 70 हजार पंच परमेश्वर बना लिए हैं. इन्ही पंच परमेश्वर को जीत का मंत्र देने के लिए शनिवार को दिल्ली में पंच परमेश्वर सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे.

Tags

Advertisement