Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 14 साल की उम्र में पिता बना ये बच्चा, मां पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

14 साल की उम्र में पिता बना ये बच्चा, मां पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

केरल में तिरवनंतपुरम से 200 किलोमीटर दूर कोच्चि में एक बेहद ही चौंका देने वाली घटना उस वक्त सामने आई जब एक 14 वर्षीय बच्चा एक मासूम सी जान का पिता बन गया.

Advertisement
  • March 24, 2017 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
केरल : केरल में तिरवनंतपुरम से 200 किलोमीटर दूर कोच्चि में एक बेहद ही चौंका देने वाली घटना उस वक्त सामने आई जब एक 14 वर्षीय बच्चा एक मासूम सी जान का पिता बन गया. 
 
 
इस मासूम की मां की उम्र 18 साल है जो लड़के से उम्र में 4 साल बड़ी है. पुलिस ने बताया की 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के पितृत्व परीक्षण में इस बात की पुष्टि हुई है की वह ढ़ाई महीने की बच्ची का पिता है, चौंकाने वाली बात तो ये है की वह दोनों रिश्तेदार हैं और एक-दूसरे के पड़ोस में रहते हैं. लड़की का कहना है की लड़के ने उसके साथ बलात्कार किया था जिसके बाद लड़के के खिलाफ मुकदमा दायर कर लिया गया है. 
 
लड़के से पूछताछ करने पर उसने संबंध बनाने के लिए लड़की को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके बाद लड़की के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो की धारा 7 और 8 के तहत मुकदमा दायर कर लिया गया है.
 
 
कोच्चि के एक स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जुलाई तक केरल में बच्चों के खिलाफ अपराध के 1570 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें से 520 मामले बलात्कार के थे. 
 

Tags

Advertisement