Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट के कंधे में चोट, क्या 2002 की तरह इस बार भी कमाल कर पाएगी टीम इंडिया

विराट के कंधे में चोट, क्या 2002 की तरह इस बार भी कमाल कर पाएगी टीम इंडिया

नई दिल्ली : जब साल 2002 में एंटिगा टेस्ट में जब भारतीय कोच अनिल कुंबले ने ना केवल टूटे जबड़े के साथ गेंदबाज़ी की थी बल्कि ब्रायन लारा का विकेट लेकर तहलका भी मचाया था.    अब कुंबले 22 गज की पट्टी से दूर ड्रेसिंग रूम में मौजूद हैं. स्थितियां कुछ वैसी ही हैं. इस […]

Advertisement
  • March 24, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जब साल 2002 में एंटिगा टेस्ट में जब भारतीय कोच अनिल कुंबले ने ना केवल टूटे जबड़े के साथ गेंदबाज़ी की थी बल्कि ब्रायन लारा का विकेट लेकर तहलका भी मचाया था. 
 
अब कुंबले 22 गज की पट्टी से दूर ड्रेसिंग रूम में मौजूद हैं. स्थितियां कुछ वैसी ही हैं. इस बार कुंबले की जगह कोहली हैं, तो वेस्टइंडीज की जगह खतरनाक ऑस्ट्रेलिया. विराट कोहली के कंधे में चोट है, चीकू को कवर देने के लिए श्रेयस अय्यर टीम में बुला लिए गए हैं. 
 
क्या इस बार भी टीम इंडिया इस मुश्किल से निकल पाएगी. कोहली अगर 75 फीसदी भी फिट रहे तो वो जरूर खेलेंगे. बाकी 25 फीसदी फिट तो वो कंगारुओं को देख कर उन्हें हराने के जोश में ही हो जाएंगे. विराट के मैच में उतरने के कितने चांस हैं ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘रनयुद्ध’. वीडियो में देखें पूरा शो. 

Tags

Advertisement