Kundali Bhagya 30 November 2018 Full Episode Written Update:
नई दिल्ली: Kundali Bhagya 30 November 2018 Full Episode Written Update:
9.30 करण प्रीता के पीछे जूलरी देखने के बहाने जाता है और उसके हाथ में कुछ होता है प्रीता उससे पूछती है कि उसके हाथ में क्या है. करण उसे मंगलसूत्र दिखाता है. वो उसे कहता है कि उसे ये मंगलसूत्र पसंद आया और उसने उस मंगलसूत्र को खरीद लिया है वो उसे पहनाता है लेकिन प्रीता उसे मना करती है करण उसकी बात नही मानता है और उसके गले में मंगलसूत्र डाल देता है. लेकिन ये सब करण सपने में देख रहा होता है हकीकत में तो प्रज्ञा उसे डांट रही होती है कि वो ऐसा नही कर सकता है जिसके बाद करण को गुस्सा आ जाता है वो कहता है कि वो जानता है कि प्रज्ञा पृथ्वी को ज्यादा पंसद करती है यही कारण है कि वो उसके हाथ से मंगलसूत्र नही पहन रही है.
9.35 सृष्टी रिंग पसंद करती है जो ऋषभ को काफी पसंद आती है वो सृष्टी को कहता है कि उसकी पसंद काफी अच्छी है. और वो कही मंगलसूत्र और रिंग देख ले सृष्टी सोचती है कि वो उसे समीर के साथ शादी के लिये ऋषभ ये सब खरीदने के लिये कह रहा है लेकिन ऋषभ सिर्फ उससे मजाक कर रहा होता है वो उसे कहता है कि शर्लिन वहां नही है तो वो उसके लिये कुछ पसंद करे. सरला और राखी देखते हैं कि समीर और सृष्टी कैसे एक दूसरे को काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन वो दोनो ही चुप रहते हैं.
9.40 जिस मॉल में वो लोग शॉपिंग कर रहे होते हैं वहां डाकू आ जाते हैं वो लोग जूलरी की शॉप को घेरने का प्लान बना रहे होते हैं कि अचानक उन लोगो के सामने प्रीता आ जाती है और उनकी टक्कर हो जाती है. जिसके बाद वो उन लोगो से लड़ने लगती है वो नही जानती है कि वो लोग डाकू है. करण वहां आ जाता है और प्रीता को समझा कर वहां से ले जाता है. पृथ्वी जानकी को लेकर वहां से निकल रहा होता है और मौका ढ़ूंढ़ रहा होता है कि वो उन्हे कैसे धक्का दे. कि अचानक वहां ऋषभ आ जाता है.
9.45 ऋषभ पृथ्वी को कहता है कि वो वहां क्या कर रहा है पृथ्वी किसी भी तरह ऋषभ को वहां से भेजना चाहता है लेकिन वो नही जाता है. शर्लिन उन दोनो को देख लेती है और समझ जाती है कि पृथ्वी ऋषभ का साथ पसंद नही आ रहा है वो ऋषभ को फोन कर बहाना बनाती है कि उसे शॉपिंग करनी है वो उसे कहता है कि वो उसकी मां के साथ शॉपिंग कर ले लेकिन वो कहती है कि वो उसकी पसंद की चिजे लेना चाहती है.
9.50 जिस दुकान में घरवाले शॉपिंग कर रहे होते हैं वही डाकू आ जाते हैं. वो लोग सृष्टी को पकड़ लेते है और दुकान के सभी लोगो को एक जगह इकट्ठा कर देते हैं सृष्टी को मुसिबत में देखकर समीर परेशान हो जाता है और वो उन गुंडो से लड़ जाता है. जिसके बाद वो लोग समीर को भी सभी के साथ खड़ा कर देते हैं.
9.55 करण देखता है कि प्रीता उससे अजीब सा व्यवहार कर रही है वो उससे जानने की कोशीश करता है कि आखिर वो इतनी परेशान क्यों हैं. प्रीता को दरअसल बार बार सृष्टी की बात याद आती है कि वो करण के साथ ही अच्छी लगती है और सभी चाहते हैं कि प्रीता की शादी करण से हो जाए यही कारण होता है कि प्रीता किसी भी तरह करण से अलग रहना चाहती है. करण उसे जबरजस्ती पकड़ कर कोने में ले जाता है.
10 पृथ्वी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता है. वो जानकी को मॉल की सीढ़ियों से धक्का दे देता है. लोग उसे गिरा देखकर उसे बचाने जाते हैं. पृथ्वी उन लोगो के पास अनजान बनकर जाता है और दिखावा करता है. वो शर्लिन को सारी बात बताता है. शर्लिन उसे कहती है कि वो ये खबर प्रीता को फोन करके बता दे.