नई दिल्ली: आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने शाहरुख उनकी पत्नी गौरी खान और अभिेनेत्री जूही चावला को शेयर बेचने में फेमा के नियमों के उल्लंखन मामले में नोटिस भेजा है. :
क्या है पूरा मामला?
नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता पर टीम के शेयर ट्रांसफर डील के दौरान अपनी टीम के शेयर की कीमत कम बताकर फेमा निमयों का उल्लंघन करने का शक है. ईडी को शक है कि केकेआर के मालिक शाहरुख , जूही चावला और उनके पति जय मेहता ने टीम के ट्रांसफर डील के दौरान टीम के शेयर्स कम मूल्य पर बेचे. ईडी के शक के आधार पर केकेआर ने 2008 में मॉरीशस की कंपनी ‘सी आइलैंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड’ को कम मूल्य पर बेचे गए. शेयरों को इनकी असली कीमत से 8 गुना कम कीमत पर बेच गया था.
शाहरुख से पहले भी हो चुकी है पूछताछ
गौरतलब है कि केकेआर का मालिकाना हक शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज के पास है और मेहता ग्रुप के जय मेहता और उनकी पत्नी जूही चावला उनकी पार्टनर हैं. जांच एजेंसी शाहरुख के खिलाफ फेमा उल्लंघन के तहत जांच कर रही है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय शाहरुख से पहले भी पूछताछ कर चुका है. उस दौरान शाहरुख से तीन घंटे तक कई सवाल पूछे गए और उनका बयान भी दर्ज किया गया था.